निर्भया के दोषियों का अंत हो गया
The culprits who tortured NIrbhaya were hanged to death. Justice was finally done

निर्भया के दोषियों का अंत हो गया
आज रावण का दहन हो गया
मायावी राक्षस म्रुग भी कांचन
मानव अधिकार नाम से करती रुदन
कानून के जानकार व्यर्थ विद्वान
मायाजाल शब्दों का ध्वस्त हो गया
अगणित बालाएं बहने प्रतिदिन
सहन करती है नित्य उत्पीडन
न्याय मांगती माताएं भटकंती वन वन
आशा की ज्योती का जागर हो गया
बंदिवान जानकी प्रतिक्षित नयन
होगा कब दशानन का हनन
धरतीमाता न करेगी अब सहन
जल्लाद के रूप मे राम प्रकट हो गया