होगा शिवताण्डव फिर एक बार:-

होगा शिवताण्डव फिर एक बार
आसमान से बरसेगा कहर
घुस जायेंगे सीमा के अंदर
आतंक पर करेंगे कडा प्रहार
पानी के साथ न बहेगा रुधिर
होगा शिवताण्डव फिर एक बार
आत्मनिर्भर भारत सेना साहसी
रानी अब न देगी झांसी
माता न बनेगी किसी की दासी
पद्मावती न करेगी कभी जोहर
होगा शिवताण्डव फिर एक बार
टूटेगा शिवधनुष गर्जना भयंकर
धरती कन्याओं का पुन: स्वयंवर
मुक्त धरणी मुक्त हो अंबर
गूंज उठेगी विश्व गगन में
माता की ही जयजयकार
होगा शिवताण्डव फिर एक बार
written by: Madhav Kulkarni ; Source: madhavkblog.in