
एक है तो सेफ है यही भारत का मंत्र है
जनता जनार्दन जाग उठा यही लोक तंत्र आहे
सत्ता के लालची करते वोट का बाजार
लोगो की ना सोचे बचाते अपने ही परिवार
देश विरोधी आतंकी उनका भी लेते आधार
भविष्य का ना विचार अपनो ने ही व्यस्त है
एक है तो सेफ है….
जिहादियों की कर देंगे मांगे पुरी
सनातन से नफरत प्रभू राम से भी दूरी
जाती-धर्म गणित मोडतोड की तैयारी
तुकडो की राजनीति जनता अस्वस्थ हैं
एक है तो सेफ है..
मंजूर नही जनता को हुआ फिर चमत्कार
राजा शिवाजी के वंशज उठा ली समशेर
साथ आये फिर हिंदवी साम्राज्य साकार
महाराष्ट्र जाग उठे मां भारती आश्वस्त है
एक है तो सेफ ….
यावर आपले मत नोंदवा