
बटेंगे नही हम कटेंगे नही
विकसित भारत के सपने से हटेंगे नही…
कोई भी जाती कोई भी नेता
कोई भी भाषा कोई भी विजेता
कोई भी प्रांत किसी का भी कानून
देशहित से जादा मानेंगे नही….
बटेंगे नही हम कटेंगे नहीं ..
दुष्प्रचार करना है किसी का अजेंडा
जनकल्याण मी लाते है बाधा
कहा विदेशी शक्तियों का भी झंडा
ऐसे शक्तियों के सामने झुकेंगे नहीं
बटेंगे नही हम कटेंगे नहीं
वनवासी हो गया विदेशी हिंदू हम
मिलायेंगे हमेशा कदम से कदम
करेंगे हम अथक परिश्रम
एक दिल एक भाव से जुटेंगे हम सही
बटेंगे नही हम करगे नही….
यावर आपले मत नोंदवा