
फसे उत्तरकाशी सुरंग मे मजदूर मुसिबत आयी थी बडी
परिश्रम अथक फिर भी संकट की थी वह घडी
जब आता तूफान फटता आसमान आती है चुनौती
दुवा कामना के साथ काम करती केवल पनोती
करोना का बनाया टीका हट गये चिंता के बादल
फहराया तिरंगा चांद पर अभियान भी हुआ सफल
आत्मनिर्भरता की प्रचिती विज्ञान की ही प्रगती
दुवा कामना के साथ काम करती केवल पनोती
सर्जिकल स्ट्राइक अचानक दुनिया आश्चर्य चकित
आतंक से ना रिश्ता नाता प्रथम है देश हित
जानते हम स्वसंरक्षण मानते योग दिन की शांती
दुवा कामना के साथ काम करती केवल पनोती
गुलामी मानसिकता छोडो होंगे हम स्वतंत्र
वसुधैव कुटुम्बकम हमारे सनातन का मूलमंत्र
अयोध्या से क्रांती जी २० परिषद के सारथी
दुवा कामना के साथ काम करती केवल पनोती
यावर आपले मत नोंदवा