बनेगा भव्य श्रीराम का मंदिर
बनेगा भव्य श्रीराम का मंदिर:-

सुर्योदय होगा शरयू के तट पर
पवित्र मंत्रो का हो अब जागर
किरणों से चमकते द्वार शिखर
अयोध्या में आनंद की लहर
बनेगा भव्य श्रीराम का मंदिर
जहा हुआ श्रीराम का जन्म
संस्कृती का वही हुआ उगम
करुणासागर मर्यादा पुरुषोत्तम
कल्याण यही यही है शुभंकर
बनेगा भव्य श्री राम मंदिर
मनभावन सुमधुर श्रीराम कथा
सदियों से चली चरित्र की गाथा
जन जन जीवन की है आस्था
सपना सब का होगा साकार
बनेगा भव्य श्रीराम राम मंदिर
मंदिर यह एकता का बंधुता का
मांगल्य का पावित्र्य का
सौंदर्य का सौभाग्य का
दूर हटेगा तम अंधःकार
बनेगा भव्य श्रीराम का मंदिर
चिंतन मनन और विचारमंथन
विश्व संस्कृतियों होगा मिलन
आरंभ हुआ युग का परिवर्तन
इतिहास प्रुष्ठॉं पर स्वर्णिम अक्षर
बनेगा भव्य श्रीराम का मंदिर
रचना ; माधव कुलकर्णी